रामायण में हनुमान का किरदार अमर कर गए दारा सिंह


लोगों की मांग पर लॉकडाउन के दौरान दूरदर्शन पर एक बार फिर से रामानंद सागर की 'रामायण' का प्रसारण शुरू हो गया है। लोग बड़े उत्साह के साथ इसे देख रहे हैं। रामायण ने टीआरपी रेटिंग्स में सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। 33 साल पहले बने इस सीरियल के हर कलाकार ने अपना किरदार बखूबी निभाया। शो में हनुमान जी का किरादार अभिनेता दारा सिंह ने निभाया था। भले ही अब दारा सिंह हमारे बीच न हों लेकिन उनका ये किरदार आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है।


साल 2012 में दारा सिंह का 83 साल की उम्र में निधन हो गया। पहलवानी से अपना करियर शुरू करने वाले दारा सिंह ने अभिनेता, निर्देशक और निर्माता के तौर पर बेहतरीन काम किया। साल 1976 आई फिल्म बजरंगबली में उन्होंने हनुमान जी का किरदार निभाया था। इसके बाद वो रामानंद सागर की रामायण में हनुमान बने।


मरने से पहले दारा सिंह की इच्छा फिर से रामायण देखने की थी। इस बात का खुलासा उनके बेटे विंदू दारा सिंह ने किया है। बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक, विंदू ने बताया कि उनके पिता अपने आखिरी दिनों में रामायण देखना चाहते थे।


विंदू ने बताया, 'पिता जी के अंतिम दिनों में मैंने उनसे पूछा कि आपकी कोई ऐसी इच्छा है जो अभी तक पूरी नहीं हो पाई। कई बार पूछने पर उन्होंने कहा कि रामायण लगा दो। मैं इसे एक बार फिर देखना चाहता हूं। वह इसे बड़े उत्साह के साथ देखा करते थे और एक दिन में पांच एपिसोड्स देख लिया करते थे। रामायण देखना उनकी आखिरी इच्छा थी।'


विंदू ने आगे कहा, 'पापा ने अपने एक्टिंग करियर में तीन बार हनुमान का रोल निभाया। पहली बार उन्होंने साल 1976 में रिलीज हुई फिल्म बजरंगबली में हनुमान का रोल निभाया था। इसके बाद वो रामानंद सागर की रामायण में हनुमान बने। और तीसरी बार वो बीआर चोपड़ा के टीवी शो महाभारत में हनुमान के रोल में नजर आए। उनके बाद कई और एक्टर्स ने हनुमान का रोल किया लेकिन उनके जैसा कोई और नहीं कर पाया।'