कोरोना संक्रमित मिलने के बाद पुलिस की कार्रवाई


आगरा में कोरोना वायरस संक्रमण के 65 मामले मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन ने विशेष एहतियात बरतना शुरू कर दिया है। थाना शाहगंज के रसूलपुर इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और इलाके को सील कर दिया।


आगरा पुलिस ने खेरिया मोड़, रसूलपुर, सराय ख्वाजा इलाके को सील कर दिया। लोगों को घरों में रहने के लिए हिदायत दी गईं। थाना शाहगंज पुलिस ने गलियों में बल्ली और तख्त लगाकर निकासी रास्ते रोक दिए हैं। थाना शाहगंज पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि लॉकडाउन का पूर्ण तरीके से पालन करें और घरों में ही रहें।


आगरा में कोरोना वायरस के मरीजों का मिलना जारी है। बुधवार को देहात क्षेत्र से मां-बेटी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन और अधिक अलर्ट हो गया है। डीएम ने निर्देश दिए हैं कि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के न निकले। वहीं पुलिस ने शाहगंज के कुछ इलाकों में टीन शेड लगाकर उन्हें रोक दिया गया है।


शाहगंज क्षेत्र में कुछ हिस्सों में लोगों की आवाजाही को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। पुलिस लगातार गलियों में गश्त कर लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूक कर रही है।



जिले में लॉकडाउन के उल्लंघन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कोई दुकान खोल रहा है तो कोई घूमने निकल रहा है। 14 दिन के लॉकडाउन में 91 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। 140 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। शाहगंज क्षेत्र में भी ऐसी कई शिकायतें सामने आईं थीं।