गुरुग्राम में कोरोना से पहली मौत, 65 वर्षीय मृतक के आसपास के 37 लोगों की अस्पताल में चल रही जांच

दिनों दिन बढ़ती कोरोना पीड़ितों की संख्या के बीच गुरुग्राम से पहली बार कोरोना संक्रमण से मरीज की मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक फाजिलपुर निवासी एक 65 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना पीड़ित था। गंभीर हालत में मंगलवार देर रात ही अस्पताल में उसको भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बुजुर्ग कोरोना के गंभीर संक्रमण के अलावा मधुमेह से भी ग्रस्त था और उसको सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके बाद आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

वहीं स्वास्थ्य विभाग ने इस संदर्भ में कुछ भी स्पष्ट तौर पर कहने से इनकार किया है। कहा जा रहा है कि निजी अस्पताल में की गई जांच रिपोर्ट में बुजुर्ग को कोरोना वायरस से पीड़ित पाया गया था जबकि स्वास्थ्य विभाग पीजीआई रोहतक से आने वाली जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है।

मृतक बुजुर्ग के संपर्क में रहने वाले अन्य 37 लोगों से सैंपल लेकर सभी को सेक्टर 9 स्थित सेंटर में क्वारंटीन कर दिया है। बता दें कि एक सप्ताह के अंतराल के बाद पिछले चार-पांच दिनों के अंदर जिले में कोरोना के मरीजों  की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है।

पिछले 5 दिनों के अंदर 8 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़ाने में निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी जमात की भी अहम भूमिका रही है। मरकज से लौटने वाले 4 मरीजों में अब तक कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। जबकि करीब आधा दर्जन मरीजों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है